पलवल में पत्नी ने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
पलवल, 16 जनवरी (हि.स.)। विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालियों ने परेशान कर मारपीट करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पति ने ही उसके साथ रेप किया। विवाहिता अपने मायके पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति-सास सहित तीन आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और रेप आदि विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी, इतना ही नहीं उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा। जिससे पीड़िता परेशान रहने लगी। पीडिता ने मायके में आपबीती सुनाई। पीड़िता का आरोप है कि उसके विरोध करने पर उसके साथ पति ने रेप किया और मारपीट की। इस बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके पहुंची और आपबीती सुनाई। पीड़िता ने परेशान होकर इसके संबंध में महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर सख्त से सख्त सजा की मांग की।
महिला थाना प्रभारी सुशीला ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति हेमराज, सास इंदिरा और हरिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।