पलवल: छह हत्याओं के दोषी को सोमवार को होगी सजा



पलवल: छह हत्याओं के दोषी को सोमवार को होगी सजा


पलवल: छह हत्याओं के दोषी को सोमवार को होगी सजा


पलवल, 18 मार्च (हि.स.)। साल 2018 में नये साल वाले दिन पलवल जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिससे सभी खौफ में थे। एक सनकी हत्यारे ने अलग-अलग इलाके के 6 लोगों को 1 जनवरी की रात बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें एक महिला सहित 6 लोगों की हत्या को अंजाम दिया था। पलवल जिला कोर्ट ने आरोपित नरेश धनकड़ को दोषी करार दिया है। छह हत्याओं के दोषी को सोमवार को सजा सुनाई जायेगी।

सीनियर एडवोकेट कुलदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि 1 जनवरी 2018 की रात ओमेक्स सिटी पलवल में रहने वाले नरेश धनकड़ ने एक के बाद एक महिला सहित 6 लोगों को लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि सबसे पहली वारदात पलवल हॉस्पिटल पलवल में हुई थी। इसके बाद वह इस समय आदर्श कॉलोनी में एक घर के सामने खड़ा होकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा कर रहा है। उसने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया था। लोगों की मदद से आरोपित नरेश धनकड़ को लोहे की रॉड सहित काबू कर गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से वह जेल में था।

हत्यारा पहले आर्मी में कार्यरत था। धनकड़ ने आर्मी से वीआरएस लेने के उपरांत विभाग में एसडीओ (कृषि वैज्ञानिक) के पद पर कार्यरत था। उसका अपनी पत्नी के साथ भी विवाद चल रहा था। वह ज्यादा लोगों से मतलब नहीं रखता था। जिसके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान रहता था। पीड़िता कमला की बेटी आरती ने बताया कि 1 जनवरी 2018 की रात को नरेश धनखड़ ओमेक्स सिटी से अपने फ्लैट से निकलकर एक लोहे की रॉड अपने हाथ में लेकर घर से बाहर निकला हुआ था। रात के समय में ठंड़ बहुत ज्यादा हो रही थी। उक्त व्यक्ति ने सबसे पहले पलवल अस्पताल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। वहां पर सो रही एक महिला पर ताबड़तोड़ वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया था।

उसके बाद अस्पताल से निकलने के बाद वह ओल्ड जीटी रोड होते हुए पलवल रसूलपुर रोड पहुंचा पलवल जीटी रोड पर भी उसने एक रिक्शा चालक की हत्या कर दी थी। उसके बाद रसूलपुर रोड पर जगन कबाड़ी के सामने बैठे हुए चौकीदार के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था। फिर उसने रसूलपुर रोड पर एक और व्यक्ति की हत्या के बाद फिर उसने पलवल बस स्टैंड की ओर पैदल जा रहे में एक व्यक्ति को सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। इस तरह से उसने एक के बाद एक कुल मिलाकर 6 लोगों को मौत के घाट उतारा था। जिसमें एक महिला शामिल है।उसने सभी के ऊपर पीछे से वार किए थे। पीड़ित महिला कमला ने आरोपित को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरूदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story