पलवल की मंडी में 2600 रुपए क्विंटल तक पहुंचा धान का दाम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल की मंडी में 2600 रुपए क्विंटल तक पहुंचा धान का दाम


पलवल, 9 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल की अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। धान की खरीद को लेकर मार्किट कमेटी की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए है। धान की खरीद के लिए खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है। धान की खरीद को लेकर मंडी में हेल्प डेस्क बनाई गई है। मंडी में फसल को लेकर आने वाले किसानों के गेट पास काटे जा रहे है। मंडी में बिजली व पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को ठीक किया गया है। किसानों से अपील की गई है कि मंडी में फसल को सुखाकर व साफ कर लेकर आए। ताकि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि धान की समर्थन मूल्य 2320 रुपए निर्धारित किया गया है। मंडी में धान की खरीद के लिए डीएफएससी और वेयर हाउस को बनाया गया है। यह जानकारी मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए अवेयर किया जा रहा है। किसानों के ट्रैक्टर पर स्लोगन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है। किसान फसल अवशेष न जलाएं बल्कि फसल अवशेषों को उचित प्रबंध करें। किसान जितेंद्र ने बताया कि मंडी में धान की फसल को लेकर आए है। मंडी में धान 2320 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक बिक रहा है। धान की खरीद के दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही है। किसान सुमित कुमार ने बताया कि मंडी में धान का रेट सही मिल रहा है। मार्किट कमेटी में बिजली, पानी, सफाई व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने के बारे में जागरूक किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story