पलवल : पुलिस पर हमला करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

पलवल : पुलिस पर हमला करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : पुलिस पर हमला करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार


पलवल, 7 फ़रवरी (हि.स.)। सीआईए के टीम गुप्त सूचना पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाते हुए एक आरोपी को मौके पर काबू कर लिया। दो बदमाश गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने सीआईए के हवलदार की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीआए स्टाफ पलवल के हवलदार नरेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी टीम गश्त पर मानपुर गांव के निकट मौजूद थी। मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि मानपुर निवासी रवि पुत्र नाहर सिंह, तरुण पुत्र धर्मराज व रवि पुत्र रणपाल जो अपराधी किस्म के है। अपने पास अवैध असला रखते है और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ईख के खेत के पास छिपे हुए है। पुलिस कर्मियों ने जमीन पर लेटकर बचाई जान।

सूचना पर सीआईए की टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां से तीन लड़के पुलिस को देखकर अपने हाथों में लिए हुए असलहा से पुलिस को जान से मारने की नीयत से सीधे फायर शुरू कर दिए। पुलिस कर्मियों ने एक साथ जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाते हुए आरोपियों में से एक युवक को काबू में कर लिया, जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम रवि पुत्र नार सिंह बताया गया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि हवलदार नरेंद्र की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार हुए दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story