पलवल: ट्राले और कैंटर की टक्कर से एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: ट्राले और कैंटर की टक्कर से एक की मौत


पलवल, 6 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित मितरोल गांव के पास एक कैंटर और ट्राले की टक्कर हो गई। इसके बाद घायल कैंटर चालक की अस्पताल इलाज के दौरान मौत हुई। जबकि परिचालक घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर (उत्तरप्रदेश) निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और चालक उसी के गांव का निवासी शिवकुमार कैंटर में सामान भरकर कानपुर से फरीदाबाद के लिए चले थे। कैंटर जब राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मितरोल गांव के निकट फ्लाई ओवर के पास पहुंचा। आगे चल रहे ट्राले चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे शिव कुमार अपने कैंटर को नहीं संभाल पाया। कैंटर-ट्रोला से जा टकराया। जिससे कैंटर चालक शिव कुमार कैबिन में फंस गया, जबकि उसकी मामूली चोटें आई है। लोगों की मदद से उसने चालक शिव कुमार को कैंटर से बाहर निकाला। उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंचा।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शिव कुमार को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर कैंटर मालिक अस्पताल पहुंच गया और घायल चालक शिव कुमार को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान शिव कुमार ने दम तोड़ दिया। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story