पलवल: सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा घायल
पलवल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम मथुरा जाते समय राष्ट्ररीय राजमार्ग-19 पर अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। शिकायत पर मुंडकटी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के लक्ष्मीनगर निवासी शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसका भाई गजेंद्र सिंह गुरुग्राम में ही काम करता था। दोनों भाई ड्यूटी से अपनी बाइक पर सवार होकर त्योहारों के चलते अपने घर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीनगर जा रहे थे।
मितरोल गांव के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बाइक को घायल शैलेंद्र चला रहा था। उसका भाई गजेंद्र सिंह पीछे बैठा था। बाइक जब नेशनल हाईवे-19 पर मितरोल गांव के पास पहुंची, तभी कोई अज्ञात वाहन तेज गति से आया और बाइक में पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक दूर कच्चे में चली गई और उसका भाई गजेंद्र सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित आनन-फानन भाई को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शैलेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस अज्ञात वाहन चालक की लाश में जुटी है।मुंडकटी प्रभारी धर्मेंद्र ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।