पलवल : दो माह के बच्चे का एक हत्यारोपी गिरफ्तार
पलवल, 18 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के उपमंडल हथीन में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मां-बेटों में हुए विवाद में दो माह के बच्चे की चोटें लगने से हुई मौत के ममाले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयुक्त उपकरण को बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार कोट गांव निवासी रुकसीना ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति की पहली पत्नी के बेटे सब्बीर व अमजद उससे रंजिश रखते थे, जिसके चलते आए दिन झगड़ा करते थे, क्योंकि उसके पति अक्सर काम की वजह से घर से बाहर रहते थे। जिसके चलते 2৪ मार्च को सब्बीर व अमजद ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसमें उसके दो माह का बच्चा घायल हो गया था। घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बहीन थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि रुकसीना की शिकायत पर बहीन पुलिस ने इस मामले में पहले मारपीट का केस दर्ज किया था। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की हत्या चोट लगने से पाई गई थी,इसलिए इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सब्बीर को गिरफ्तार करने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त प्लास्टिक पाइप बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।