पलवल: हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

पलवल: हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक


पलवल, 11 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने गुरुवार को सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने की योजना तैयार की।

पलवल के चांदहट थाने में जिला डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के सिविल और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया खबरें और भी हैं। बैठक में डीएसपी दिनेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा पर चुनाव के समय अवैध शराब, हथियार समेत अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाये, ताकि चुनाव बिना किसी बाथा के संपन्न हो सके। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि हर स्तर पर सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की सुविधा होनी चाहिए।

ऐसे संदिग्ध तत्वोंकी सूची तैयार करना जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं तथा जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड हो, उत्पाद एवं पुलिसपदाधिकारियों की सतत गश्ती, असामाजिक तत्वों एवं सीमावती क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियंत्रणकक्ष का निम्माण, वाहन जांच के लिए चेक पोस्ट, अवैथ एवं नकली शराब तथा अवैध हथियारों के निर्माण, वितरण कीरोकथाम के संबंध में आपसी समन्वय बढ़ाया जाए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

बैठक में डीएसपी पलवल दिनेश यादव, एसडीएम नरेंद्र कुमार व रणवीर सिंह, एईटीओ कुलदीप सिंह, चांदहट थानाप्रभारी दलबीर सिंह और यूपी प्रशासन की ओर से एसडीएम खैर दिग्विजय, अलीगढ़ डीईसी कुलदीप मिश्रा, आबकारीअधिकारी अलीगढ़ डॉ. सतीश चंद्र, इस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, टप्पल थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story