पलवल: 30 फुट ऊंचे टावर पर लगाया फंदा: हाईड्रा से उतारना पड़ा शव, ड्राइवरी करता था युवक

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: 30 फुट ऊंचे टावर पर लगाया फंदा: हाईड्रा से उतारना पड़ा शव, ड्राइवरी करता था युवक


पलवल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 किनारे बघौला गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने बिजली के हाईटेंशन टावर पर करीब 30 फुट ऊपर चढ कर अपनी ही कमीज से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को हॉईड्रा की मदद से टावर से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से आजमगढ़ के लपसीपुर गांव निवासी अजीत कुमार ओझा ड्राइवर की नौकरी करता था। वह लंबे समय से बघौला गांव में ही रहता था। रात के समय वह हाईवे किनारे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और अपनी ही कमीज से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह होने पर हाईवे से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। हाईवे की टीम भी एंबुलेंस व क्रेन लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन टावर की उंचाई अधिक होने के कारण शव को बिना हाइड्रा नीचे नहीं उतारा जा सका।

हाईवे पर रात में किसी वक्त आत्महत्या के बाद शव हाईटेंशन टावर पर ही लटका रहा। सुबह करीब 8 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन हाइड्रा न मिलने के कारण पुलिस असहाय वहां खडी होकर देखती रही। ड्राईवर न होने के कारण हाईवे का हाइड्रा भी वहां नहीं पहुंच सका। इसके चलते हाईवे से गुजरते लोग टावर पर लटके उक्त व्यक्ति को शव को देख दंग नजर आए। इससे हाईवे पर जाम की सिथति बनी रही। करीब 11 बजे हाइड्रा को बंदोबस्त हो सका। इसके बाद ही हाईटेंशन टावर पर लटके शव को नीचे उतारा गया।

हाईटेंशन टावर पर शव लटके होने के कारण बिजली निगम अधिकारियों ने बघौला बिजली घर के सभी 16 फीडरों की बिजली कटवा दी, ताकि सुरक्षा के लिहाज से शव को हाईड्रा से उतारते वक्त किसी तरह की घटना न घटे। राहगीर फोटो व वीडियो बनाने में लगे रहे घटनास्थल पर हाईवे से गुजरते लोग हाईटेंशन पर लटके शव की वीडियो व फोटो खींचते रहे। इससे हाईवे पर जाम का भी नजारा बना रहा। हालांकि बघौला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम यातायात व्यवस्था को भी संभालती रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story