पलवल: पांच सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पांच सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया


पलवल, 30 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से जिला के पलवल, होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ चार से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कही।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 5 से 12 सितंबर तक राजपत्रित अवकाश को छोडक़र जारी रहेगी। नामांकन फार्म भरते समय उम्मीदवार को अपनी तीन नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रति, चुनाव के लिए खुलवाए गए नए बैंक अकाउंट की कॉपी और एक एफिडेविट देना होगा, जिसे फार्म 26 कहा जाता है। इस शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपनी चल-अचल संपत्ति, ऋण, देनदारी, आपराधिक रिकार्ड का पूर्ण विवरण देना है। नामांकन के समय प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय में रहने चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने नए बैंक अकाउंट से चुनाव के सरे खर्च का कार्य करेगा। चुनाव का हिसाब-किताब रखने के लिए एक खर्चा रजिस्टर उम्मीदवार के पास व एक निर्वाचन कार्यालय में रखा जाएगा। एक प्रत्याशी 40 लाख रुपए इस चुनाव में खर्च कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story