पलवल: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को होगी: सीजेएम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को होगी: सीजेएम


पलवल, 4 सितंबर (हि.स.)। पलवल जिला में 14 सितंबर को इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सीजेएम मेनका सिंह ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक, दुर्घटना संबंधी, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दावे संबंधी और अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का निपटान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर के साथ-साथ उप मंडल स्तर पर स्थित अदालतों में भी किया जाएगा। जिला स्तर पर पलवल अदालत में व उप मंडल स्तर पर हथीन व होडल की अदालतों में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी, ताकि उप मंडल स्तर के पीड़ितों को उनके नजदीक ही न्याय मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story