पलवल: दुल्हन की डोली पहुंचने से पहले घर में पसरा मातम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: दुल्हन की डोली पहुंचने से पहले घर में पसरा मातम


पलवल, 29 नवंबर (हि.स.)। पलवल के गोपालगढ़ (औरंगाबाद) गांव में मंगलवार देर रात तक शादी की शहनाई गूंज रही थी। घर में माहौल हंसी खुशी से लबालब था। वहीं रात्रि 11 बजे के बाद रोने, चीखने व चिल्लाने की आवाजों से पूरा माहौल मातम में बदल गया। शादी के घर से रोने की आवाजें सुनकर गांव की महिलाएं वहां पहुंचनी शुरू हो गईं। पता चला कि वापस लौटते समय बारातियों की मिनी बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार बारातियों की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए।

मिली जानकारी अनुसार गोपालगढ़ गांव निवासी ओमबीर उर्फ कल्लू के दो बेटों कृष्ण व कैलाश की शादी जिला मथुरा (यूपी) के उमराया गांव से तय हुई थी। मंगलवार को गोपालगढ़ से उमराया यूपी बारात गई थी। बारात में दूल्हे का फुफा रोहताश अपनी मिनी बस लेकर आया था। बारात उमराया गांव पहुंची तो जोरदार स्वागत हुआ और दुल्हनों ने दूल्हों के गले में वर माला डाली और शादी संपन्न हुई। इसके बाद रात में बाराती खुशी-खुशी उमराया से मिनी बस में वापस गोपालगढ़ गांव लौट रहे थे।

नेशनल हाईवे-19 पर कोसी (यूपी) के पास बस का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में दूल्हे के चार रिश्तेदारों (बारातियों) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना जैसे ही रात्रि में गोपालगढ़ गांव पहुंची तो खुशी के घर में मातम पसर गया। परिवार में जहां दो बहुओं के आने की खुशी मनाने की तैयारी चल रही थी, वहां महिलाओं के रोने की आवाजें आनी शुरू हो गई।

मिनी बस में सवार गोपालगढ़ गांव निवासी 40 वर्षीय दलबीर, पलवल निवासी 40 वर्षीय चुन्नीलाल, औरंगाबाद गांव निवासी 40 वर्षीय श्याम व 15 वर्षीय ध्रुव की मौत हो गई। रोहताश, मोहित, रोहन व नवीन घायल हो गए। घायलों में से रोहताश व मोहित को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। नवीन व रोहन का मथुरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story