पलवल : पति गया रिश्तेदारी में, घर से मां-बेटी लापता
पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। नगर में एक महिला अपनी बेटी के साथ घर से लेकर लापता होने का मामला सोमवार को सामने आया है। लापता महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर महिला व बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पलवल के दुकड़िया मोहल्ला निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपनी रिश्तेदारी में गया था। सोमवार को जब वह लौटकर आया तो उसकी पत्नी रजनी व बेटी पूजा घर पर नहीं मिलीं। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी रजनी बिना बताए घर से उसकी बेटी पूजा को लेकर कहीं चली गई है। पीड़ित का कहना है कि रजनी ने पीले रंग का कुर्ता व हरे रंग की पजामी पहन रखी थी और पैरों में हवाई चप्पल है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी व बेटी को जल्द तलाश की जाए।
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लापता महिला और बेटी की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।