पलवल : गांव-गांव जाकर लोगों की परेशानियों को दूर करने में जुटे हैं विधायक
पलवल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कार्यक्रमों की शुरूआत की, ताकि लोगों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान किया जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश के मंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री भी गांव-गांव जाकर लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रहे हैं। यह बात विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को गांव दुर्गापुर में जनसंवाद के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ हथीन के विधायक प्रवीण डागर मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि जन संवादों की इसी कड़ी में अब विधायक भी गांव-गांव जाकर लोगों की परेशानियों को दूर करने, विकास संबंधी कार्यों को पूरा करवाने तथा ग्राम पंचायतों की मांगों को मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष प्रस्तुत करके पूरा करवाने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु फैमिली आईडी, पैंशन बनवाने जैसे कार्यों के लिए अगले सप्ताह गांव दुर्गापुर में शिविर का आयोजन किया जाए, ताकि ग्रामीणों को अपने कागजात पूरे करवाकर योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। विधायक दीपक मंगला ने संवाद कार्यक्रम में लोगों की परेशानियों को सुनकर उनका निदान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायतों ने विधायक दीपक मंगला को गांवों के विकास संबंधी मांगों के मांगपत्र सौंपे, जिनमें रास्तों को पक्का करवाने, बिजली, पीने का पानी, नालियों व गलियों की साफ-सफाई, व्यायामशाला, खेल स्टेडियम, ग्राम सचिवालय, बारातघर, सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाने, जोहड़ों के सौदर्यीकरण, शमशानघाट की चार दिवारी व टीन शैड निर्माण, गांव की फिरनी को पक्का करवाने, स्ट्रीट लाइन लगवाने, युवाओं की पढाई के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने, चौपाल निर्माण जैसी मुख्य मांगे शामिल रहीं। जनसंवाद में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक दीपक मंगला व विधायक प्रवीण डागर के साथ-साथ उनके साथ पधारे अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर भव्य स्वागत व आभार व्यक्त किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में पलवल ब्लॉक समिति के चेयरमेन भगत सिंह घुघेरा, पलवल ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन जितेंद्र, जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि मनोज रावत, योगेंद्र सहरावत सहित गांवों के पंच-सरंपच, गणमान्य लोग, महिलाएं व बुजुर्गों की मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।