पलवल: विधायक डागर ने किया लगभग 2.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

पलवल: विधायक डागर ने किया लगभग 2.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: विधायक डागर ने किया लगभग 2.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ


पलवल: विधायक डागर ने किया लगभग 2.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ


पलवल, 22 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने शुक्रवार को गांव मंडकोला व चिल्ली में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ओर से लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो नई सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक प्रवीण डागर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव मंडकोला से हसनपुर तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सडक़ पर 1 करोड 22 लाख रुपए तथा गांव चिल्ली से धीरनकी तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी सडक़ पर 1 करोड 3 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हथीन क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हथीन में अब तक 28 नई सडक़ों का निर्माण कराया गया है। गांव से गांव तथा उन रास्तों को जंगल के रास्तों से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल लाने ले जाने में लाभ मिलेगा।

गांव चिल्ली में सरपंच जकारिया ने गांव की कुछ मांगों को विधायक प्रवीण डागर के समक्ष रखा। विधायक प्रवीण डागर ने इन सभी मांगों को जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। गांव चिल्ली में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी ईसाक पचानका व लखनाका के पूर्व सरपंच जाकिर ने हथीन क्षेत्र के मेव बाहुल्य गांवों में सिंचाई के पानी की व्यवस्था के लिए लड़माकी माईनर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मेव बाहुल्य गांवों के प्रतिनिधि मंडल को मिलाने का आग्रह विधायक प्रवीण डागर के समक्ष रखा, जिस पर विधायक हथीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से समय निश्चित कर प्रतिनिधि मंडल को मिलाने का आश्वासन दिया और सिंचाई के पानी की व्यवस्था कराने के लिए भी आश्वस्त किया। विधायक हथीन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं और इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर गांव चिल्ली में हाजी ईसाक पचानका, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि इकबाल, पूर्व सरपंच लखनाका जाकिर, सरपंच ताहिर, वसीम उटावड़, दीनू धीरनकी, चिल्ली के सरपंच जकारिया, धीरनकी सरपंच अख्तर, धीरनकी पूर्व सरपंच मूसा, कुकरचाटी पूर्व सरपंच मौहम्मद ईरफान, गांव मंडकोला पूर्व सरपंच देवी, सरपंच सविता, हसनपुर सरपंच राजू शर्मा, नरेंद्र डागर, मेंबर धर्म, मेंबर छिद्दा, हरकिशन, जग्गी, जीवनलाल, नरेश डागर, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता रोहतास सहित गांवों के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story