पलवल: विधायक प्रवीण डागर ने गांव मोहदमका में रास्तों के कार्य का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: विधायक प्रवीण डागर ने गांव मोहदमका में रास्तों के कार्य का किया शुभारंभ


पलवल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक प्रवीण डागर ने रविवार को प्रमुख गांव मोहदमका में 15 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा बनाए जाने वाले तीन रास्तों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक हथीन ने गांव मोहदमका की सरदारी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 वर्ष के सरकार के कार्यकाल में हथीन विधानसभा का बिना भेदभाव के विकास कराया गया है। सरकार ने लोक कल्याण को प्रमुखता पर रखकर विकास को आधार बनाकर हथीन क्षेत्र का समान विकास कराया है।

हथीन विधानसभा में लगभग 28 नई सड़कों का निर्माण कराकर सड़कों का जाल बिछाया गया है। बिजली के 2 नए पावर हाउस गांव उटावड़ और जैंदापुर के लिए मंजूर करवाए। गांव बहीन के पावर हाउस को 33 केवी से अपग्रेड करके 66 केवी कराने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से दो पावर हाउस मंजूर करवाए, जिनमें जैंदापुर पावर हाउस की निविदा हो चुकी है और लाईन का काम चल रहा है। इसके अलावा उटावड़ पावर हाउस की भी निविदा जल्द जारी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त पलवल उटावड़ रोड को 67 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेस वे जैसा बना दिया गया है। हथीन बाईपास 61 करोड़ रुपए की लागत से बनकर लगभग तैयार है। हथीन शहर को नई सड़कों से जोड़ा गया है। किसानों की फसल बिक्री व सिंचाई के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों के गांवो का विकास कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में टूटी हुई सड़कों का नवीनीकरण के लिए 25-25 करोड़ रुपए दोबारा मंजूर किए गए है, जल्द ही सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इस अवसर पर हाजी ईसाक, जयदेव पंडित मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

Share this story