पलवल : लोगों को घर द्वार पर ही मुहैया करवाया जा रहा है लाभ : विधायक दीपक मंगला
पलवल, 21 जनवरी (हि.स.)। देश के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ प्रदान करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य है। इसलिए संकल्प यात्रा लोगों के घर द्वार पर जाकर नागरिकों को इस संबंध में जागरूक कर रही है। यह वक्तव्य विधायक दीपक मंगला ने रविवार को इस्लामाबाद के सरकारी स्कूल में नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर- 05, 06 व 07 में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। विधायक दीपक मंगला ने इस दौरान उपस्थित लोगों को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्प शपथ भी दिलवाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी वैन पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेशों को सुनकर उत्सुक नजर आ रहे हैं तथा योजनाओं का लाभ उठा चुके लोगों की सक्सेस स्टोरी को भी ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा की इस एलईडी वैन के साथ जिला प्रशासन के विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को अपने-अपने विभागों द्वारा लोगों के हित के लिए चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा रहे हैं और मौके पर ही लोगों के दस्तावेज देखकर पात्रता की जांच करके लाभ भी प्रदान कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, प्रोपर्टी आईडी जैसे जरूरी दस्तावेजों को बनाया जा रहा है और उनमें व्याप्त त्रुटियों को भी दूर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जांच शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है और कृषि विभाग किसानों को नैनो यूरिया तथा अन्य खरपतवारों को नष्ट करने के लिए खेत में छिड़काव करने के उद्देश्य से बनाया गया नमो दीदी ड्रोन का परीक्षण भी करवा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।