पलवल : बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर चलाई गोली, हालत गंभीर

पलवल : बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर चलाई गोली, हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर चलाई गोली, हालत गंभीर


पलवल, 21 जून (हि.स.)। पलवल जिले के होडल शहर के हसनपुर चौक के निकट शुक्रवार को गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। गोली चलाने वाले मौके से फरार हो गए। घायल को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार होडल रोहता पट्टी निवासी पूर्व पार्षद वीरेंद्र का भांजा नरवीर उर्फ भोला अपने दो-तीन साथियों के साथ होडल उनसे मिलने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में आया था। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर हसनपुर चौक के निकट नरवीर जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए रुक गया। जूस पीने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठकर चला, तभी पीछे से दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी आई और इसमें सवार लोगों ने नरवीर की गाड़ी पर फॉयरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में एक गोली नरवीर उर्फ भोला की छाती में लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद हमलवार अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। घायल नरवीर उर्फ भोला को उसके साथी तुरंत उपचार के लिए होडल के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिल्हाल नरवीर का फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी मौहम्मद इलियास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन अभी तक घायलों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story