पलवल: बदमाशों ने वर्कशाप में घुसकर संचालक को थिनर ड़ालकर जलाने का प्रयास

पलवल: बदमाशों ने वर्कशाप में घुसकर संचालक को थिनर ड़ालकर जलाने का प्रयास
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बदमाशों ने वर्कशाप में घुसकर संचालक को थिनर ड़ालकर जलाने का प्रयास


पलवल, 10 जनवरी (हि.स.)। वर्कशॉप संचालक पर वर्कशॉप के अंदर घुसकर मारपीट कर उसके ऊपर थिनर व स्पिरिट डालकर आग लगाने का मामला बुधवार को सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर दो नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार डाढ़ोता गांव निवासी जतिन कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने कैलाश नगर में सबमर्सिबल मैन्युफैक्चरिंग की वर्कशॉप लगाई हुई है। वर्कशॉप पर पीड़ित व उसका फोरमैन धर्मेंद्र काम कर रहे थे।

उसी दौरान वर्कशॉप का गेट बजने की आवाज आई। फोरमैन धर्मेंद्र ने गेट खोला तो गेट पर दीपक व राहुल दोनों भाई खड़े हुए थे। दोनों ने वर्कशॉप के अंदर घुसते ही उस पर ईंट-पत्थरों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

मारपीट के बाद आरोपियों ने वर्कशॉप में थिनर व स्पिरिट से भरी हुई रखी पांच लीटर की कैन को उसके ऊपर छिड़क कर आग लगा दी। जिससे पीड़ित का पैर, पैन्ट, कुर्सी व अन्य सामान जल गया। इसी बीच जब उसके फोरमैन ने उसे बचाने का प्रयास किया तो 12-13 अन्य युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए वर्कशॉप के अंदर आ गए।

जिन्होंने फोरमैन की कनपटी पर देशी कट्टा लगाते हुए कहा कि दूर रहो नहीं तो मारे जाओगे। झगड़े का शोर सुनकर जब पड़ोसी आने लगे तो दीपक ने देशी कट्टा उसकी (जतिन) की कनपटी पर रखकर कहा कि यदि इस बारे में कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुझे और तेरे पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। अन्य आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। लोगों को आता देख आरोपी वहां से गलियों में भाग गए।

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story