पलवल : दबंगों ने दुकानदार को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया वायरल
पलवल, 13 जून (हि.स.)। गुरुवार को यहां दुकान के सामने बैठकर सरेआम शराब पीने के मना करना दुकानदार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला कर दुकानदार और उसके परिवार के लोगों को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की, जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुराना जीटी रोड स्थित भवन कुंड निवासी आदित्य सिंगला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी तीन दुकानें हैं। रात के करीब 10 बजे एक युवक उनकी दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहा था। उसने दुकान के सामने शराब पीने से मना किया तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने फोन कर अपने अन्य साथी को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां, पिता संजय कुमार, चाचा शैलेंद्र कुमार और ताऊ का लड़का प्रदीप कुमार वहां पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास करने लगे। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में उसकी मां नीचे गिरने से घायल हो गईं। शिकायत में कहा है कि हमला करने वालों में सैय्यद वाडा मोहल्ला गुप्ता गंज निवासी निखिल और उसके साथी थे। शहर थाना जांच अधिकारी रोहताश ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।