पलवल: नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी


पलवल, 1 नवंबर (हि.स.)। बुधवार को नाबालिग से चाकू की नोंक पर छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर जान से मारने और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे रास्ते में आते-जाते समय राहुल व पवन नामक दो सगे भाई परेशान करते हैं। उसे अकेली देखकर छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकी दी कि उसकी उनके पास फोटो है, यदि किसी से कहा तो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। आरोप लगाया है कि वह अपने प्लॉट पर गई तो आरोपी राहुल उसे अकेली देखकर वहां आ गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निकालकर उसे धमकी दी और उसके कपड़े उतार दिए। इसी दौरान एक व्यक्ति आता दिखाई दिया तो आरोपी उसे नग्न अवस्था में छोड़कर भाग गया।

धमकी देकर गया कि यदि इस बारे में कोई शिकायत की या अपने परिजनों को बताया तो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। तेरा अपहरण करके रेप करुंगा। पीड़िता अपने घर आ गई, लेकिन भय के कारण उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। जिसके बाद आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बता दी। पीड़िता के माता-पिता जब इसका उल्हाना देने राहुल के घर गए तो राहुल, पवन व उसके परिजनों ने उल्टा उनके साथ गाली-गलौज की। उसका अपहरण कर दुष्कर्म करने व जान से खत्म करने की धमकी दी।

महिला थाना प्रभारी सुशीला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story