पलवल: घर से कैश व जेवरात लेकर युवक के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की
पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.)। एक नाबालिग लड़की युवक के साथ फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है। लड़की घर से कैश व जेवरात भी ले गई। इस दौरान नाबालिग की भाभी को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी नाबालिग ननद को जिला अलवर (राजस्थान) के बानसूर गांव निवासी अरुण अपने परिजन सूरज, मोनू व कन्हैया की मिली भगत से बहला-फुसला कर भगा ले गया। उसकी ननद घर से नकदी व जेवरात भी अपने साथ ले गई है। आरोप है कि वह जब युवक के घर पहुंची और अपनी ननद के बारे में पूछा तो उसके परिजनों ने उसकी ननद को देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में कोई कार्रवाई की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। सदर थाना प्रभारी छत्रपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।