पलवल: मंत्री बनवारी लाल ने बिजली निगम के फोरमैन किया सस्पेंड

पलवल: मंत्री बनवारी लाल ने बिजली निगम के फोरमैन किया सस्पेंड
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: मंत्री बनवारी लाल ने बिजली निगम के फोरमैन किया सस्पेंड


पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में बिजली निगम के फोरमैन ने किसान के ट्यूबवेल पर बिजली चोरी का केस बना दिया, लेकिन जांच होने पर मामला झूठा पाया गया तो फोरमैन ने स्वंय जुर्माने की रकम भरी। यह मामला शुक्रवार को ग्रीवांस कमेटी की बैठक में उठा। इस पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आरोपी फोरमैन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री बैठक में अधिकारियों के व्यवहार से असंतुष्ट नजर आए और कई अधिकारियों व कर्मचारियों को चार्जशीट करने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए गए।

मिली जानकारी अनुसार ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कौंडल गांव निवासी किसान श्यामलाल ने दी शिकायत में कहा कि बिजली वितरण निगम के फोरमैन हरीचंद ने उसके ट्यूबवेल पर जबरदस्ती बिजली चोरी दिखाकर 30 हजार रुपए का जुर्माना लाग दिया। जांच की गई तो मामला झूठा पाया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मामला झूठा पाए जाने पर फोरमैन हरीचंद ने स्वंय जुर्माना की रकम भरी है।

विधायक नायर ने की शिकायत

इसके अलावा होडल के विधायक जगदीश नायर ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में अध्यक्षता कर रहे सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल से कहा कि पंचायती राज्य के एक्सईएन उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के टेंडर नहीं लगा रहे हैं। मंत्री ने एक्सईएन से जबाब देने के लिए कहा तो एक्सईएन बैठक में मौजूद नहीं थे। वहीं एक शिकायत सिंचाई विभाग से संबंधित आई तो सिंचाई विभाग के एक्सइएन भी बैठक में गैर हाजिर मिले। इससे मंत्री का पारा और बढ़ गया।

दो को कारण बताओ नोटिस

उन्होंने तुरंत बैठक में मौजूद डीसी नेहा सिंह से कहा कि दोनों विभागों के एक्सइएन को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा जाए की वे बैठक में क्यों मौजूद नहीं थे और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, होडल के विधायक जगदीश नायर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story