पलवल में लाखों की अवैध शराब समेत तस्कर काबू

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 03 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के गदपुरी थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर नाकेबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है। आरोपी वैगनार कार में शराब भरकर बल्लभगढ़ से पलवल की ओर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने शनिवार को बताया कि उप निरीक्षक सुनील कुमार गदपुरी टोल प्लाजा पर जांच के दौरान मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खटेला गांव निवासी नरेंद्र अवैध शराब की तस्करी करता है और वह वैगनार कार में लाखों रुपये की शराब लेकर बल्लभगढ़ से पलवल होते हुए अपने गांव जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-19 पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नरेंद्र बताया है।

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पेटी बीयर कैन सहित विभिन्न ब्रांडों की लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी शराब रखने का लाइसेंस व परमिट पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी शराब कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story