पलवल के हथीन में होगी सेम की समस्या समाप्त: विधायक प्रवीण ड़ागर
पलवल, 21 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के हथीन उपमडंल के दर्जनों गांवों के किसान वर्षों से सेम की समस्या से परेशान थे। जिसको लेकर विधायक प्रवीण डागर ने किसानों की सेम की समस्या के निपटारे के लिए लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत करवाए गए 25 बोरवेलों का बढ़ा गांव में रविवार को नारियल तोडक़र शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि इन 25 बोरवेलों के कार्य के पूर्ण होने उपरांत हृथीन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 150 सेम के बोरवेल कार्य करना शुरू कर देंगे। हथीन क्षेत्र के किसानों को सेम की समस्या से निजात मिलेगी। ये 25 बोरवेल हथीन उपमंडल बढ़ा, महेशपुर,नगली धामाका, अहरवां, कलसाडा, रींढका व गहलब आदि गांवों में लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से आज हथीन क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे है। जहां पिछली सरकारों में हमारा किसान सेम की परेशानी से पीड़ित रहा और हमारे बार-बार कहने पर भी किसानों की अन देिखी की गई। वहीं सरकार ने उनके एक आग्रह पर लगभग 35 से 40 करोड़ रुपए इस समस्या को समाप्त करने हेतु हथीन क्षेत्र के लिएमंजूर किए। जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे किसानों के खेतों में फसल हो रही है।
उन्होंने कहा कि वे इस सेम की समस्या को जड़ से समाप्त करेंगे।हथीन में जहां पर किसानों को सिंचाई का पानी वर्षों से नहीं मिला, वहां पानी की व्यवस्था का कार्य आज पूरा हो रहा है। उन्होंने हथीनक्षेत्र के किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ वेद डागर, एडवोकेट सुरेन्द्र, मनोज डागर, जग्गीभुलीया, सतीश डागर सहित काफी संख्या में आस पास के गांवों के गणमान्य नागरिक व सरपंच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।