पलवल: विवाहिता को कमरे में बंद करके पीटा, शादी के बाद से ही हो रहा अत्याचार
पलवल, 16 जनवरी (हि.स.)। विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने व ससुर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास व ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, ससुर व सास उसके साथ मारपीट कर तंग करने लगे। जिसके संबंध में पीड़िता ने एक शिकायत 19 सितंबर 2023 को महिला थाना बल्लभगढ़ में दी थी। जिस पर महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था। जिसके बाद ससुराल वालों ने अपनी गलती मान ली और उसे घर बसाने की नीयत से राजीनामा कर अपने साथ ले गए।
पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से उसका ससुर जान-बूझ कर आते-जाते गलत तरीके से छूने लगा। जिसके बारे में पीड़िता ने अपने पति व सास से कहा तो उन्होंने उल्टा उसे ही कमरे में बंद कर लात-घूंसों से मारा पीटा। आरोप है कि 23 दिसंबर 23 को पीड़िता शाम के समय रसोई में खाना बना रही थी, उसी दौरान उसके ससुर ने उसे अकेला देखकर गलत नीयत से पीछे से पकड़ लिया और गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने जोर से शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर चला गया। जिसके बारे में पीड़िता ने जब रात में इस बारे में अपने पति को बताया तो पति ने सास व ससुर को बुलाकर उसे कमरे में बंद करके पीटा। 25 दिसंबर को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता घर बसाना चाहती थी, जिसके चलते अब तक दोनों पक्षों में बात चल रही थी। राजीनामा न होने पर पुलिस ने 15 जनवरी को देर रात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति, सास व ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।