पलवल : विवाहिता से कार में रेप,मुकदमा दर्ज
पलवल, 7 मई (हि.स.)। पलवल में नौकरी लगाने के बहाने विवाहिता को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक नामजद सहित 3 के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि वह नौकरी की तलाश में थी। एक दिन वह किसी का नंबर मिला रही थी, लेकिन गलत नंबर लगने से फोन धतीर गांव निवासी अमित के नंबर पर लग गया। इसके बाद अमित उससे बातें करने लगा। उसको नौकरी चाहिए थी, जो बातों-बातों में उसने अमित को बता दी थी।
महिला का कहना है कि अमित ने उससे फोन पर कहा कि वह उसकी नौकरी फरीदाबाद लगवा देगा। वह पलवल बस स्टैंड पर पहुंची तो अमित अपनी ब्रेजा गाड़ी को लेकर खड़ा हुआ था। इसके बाद वह उसके साथ गाड़ी में बैठ गई तो आरोपी फरीदाबाद की बजाय उसे अपने खेतों पर ले गया। खेतों पर पहले से ही दो युवक मौजूद थे।
महिला का कहना है कि अमित ने उसके साथ गाड़ी में ही अपने खेतों पर दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो अमित व उक्त लड़कों में से एक ने उसके साथ गाली-गलौज कर धमकी दी। इसके बाद वह अपने घर पहुंची। बाद में आरोपियों के खिलाफ गदपुरी थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी। गदपुरी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर अमित व दो अन्य के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।