पलवल: दहेज में बुलेट व सोने की चेन न मिलने पर विवाहिता को फांसी लगाई, मौत
पलवल, 30 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में विवाहिता की दहेज हत्या का मामला शनिवार को सामने आया है। ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट और सोने की चेन की मांग को लेकर विवाहिता की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार नगला लोहिना गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 4 बहन शादीशुदा हैं। सबसे छोटी बहन ज्योति की शादी जून-2023 में नगला छज्जूनगर निवासी लक्ष्मण के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया था। लेकिन, ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे। उसकी बहन को शादी के बाद से ही परेशान करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन अपने मायके में थी। 29 दिसंबर को ही ससुराल गई थी। रात में उसकी बहन को दहेज में बुलेट बाइक व सोने की चेन न मिलने पर पति लक्ष्मण सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। मृतका के परिजन शव को नगला छज्जूनगर से लेकर लघु सचिवालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर के अनुसार सूचना मिलते ही लघु सचिवालय पर कैंप थाना पुलिस पहुंच गई। मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया। शव को पुलिस लघु सचिवालय से जिला नागरिक अस्पताल ले आई। जिसके बाद चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर मृतका के पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।