पलवल: विवाहिता से छेड़छाड़ कर की मारपीट,मामला दर्ज
पलवल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में विवाहिता से छेड़छाड़ कर विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।शहर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सुबह के करीब पांच बजे उसकी पत्नी घर पर थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अजीत उर्फ प्रदीप ने उसकी पत्नी की इज्जत को भंग करने की नीयत से छेड़छाड़ की। उसकी पत्नी ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसके साथ लोहे की रोड व डंडों से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की।
आरोपी ने कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से गाली-गलौज करता था और मौका मिलने पर उसकी पत्नी के छेडछाड़ कर जान से मारने की कोशिश की। शहर थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता के पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।