पलवल: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति सहित पांच के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज
पलवल, 28 अप्रैल (हि.स.)। शादी के तीन वर्ष बाद ससुराल वालों से तंग होकर एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला रविवार को सामने आया है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित पांच के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमादर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार फरुखनगर (गुरुग्राम) निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है उन्होंने अपनी बहन मोनिका की शादी 24 अप्रैल 2021 को अतरचट्टा गांव निवासी श्याम सुंदर के साथ की थी। शादी के छहमाह बाद ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करने लगे। शिकायत में कहा है कि उसकी बहन काफी दिनों तक मानसिक व शरीरिक यातनाएं सहती रही। लेकिन जब पानी सरसे ऊपर चला गया तो वह अपनी बहन को अपने साथ फरुखनगर ले गया। काफी दिनों तक उसकी बहन फरुखनगर ही रही। लेकिन सामाजिक दबाब व घर बसाने के लिए मोनिका को श्याम सुंदर के साथ भेज दिया।
जिसके बाद फिर आरोपी उसकी बहन को परेशान करने लगे और नौकरानियों की तरह बदसलूकी करने लगे। सुबह करीब चार बजे उसके चाचा बिजेंद्र के पास मोनिका की ससुराल से फोन आया कि आपकी भतीजी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते उनके परिवार के लोग अतरचट्टा गांव पहुंचे तो उसकी बहन को फर्श पर लिटा रखा था। उसकी मौत हो चुकी थी। उन्हें मोनिका के जेठ रामचंद्र ने बताया कि चौखड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली, उसने स्वंय चौखट से उतारकर फर्श पर लिटा दिया है। शिकायत में मृतका का भाई ने संदेह जाहिर किया है कि उसकी बहन को ससुराल वालों ने मार दिया है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने रविवार को जानकारी देते वक्त बताया कि अमेरिका के भाई के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लेकर जाने तक अभी किसी तक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।