पलवल : घर के बाहर की ताबड़तोड फायरिंग, युवक को जान से मारने की दी धमकी

पलवल : घर के बाहर की ताबड़तोड फायरिंग, युवक को जान से मारने की दी धमकी
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : घर के बाहर की ताबड़तोड फायरिंग, युवक को जान से मारने की दी धमकी


पलवल, 9 फरवरी (हि.स.)। कैंप थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने की नीयत से बाइक सवार युवकों द्वारा एक मकान के बाहर ताबड़-तोड़ फायरिंग करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। आरोपियों ने मकान में रहने वाले युवक को गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर निवासी शिवा ने पुलिस को शिकायत दी है कि 11 बजे वह घर में परिवार के साथ सोया था। उसी दौरान बाहर से गोली चलने की आवाजें आईं तो उन्होंने उठकर देखा। घर के बाहर एक बाइक खड़ी हुई थी और उसके पास 3 युवक खड़े थे। वे घर की तरफ फायरिंग कर रहे थे। उनके नाम रावण, लोकेश और छोटा बनिया हैं। तीनों उसी इलाके के निवासी हैं। वे कट्टे लेकर आए थे। वे तीनों जोर-जोर से आवाज लगाकर गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वह फायरिंग और धमकी से बुरी तरह डर गया है।आरोपियों के फरार होने के बाद पीड़ित ने किठवाड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दी। जांच अधिकारी विजयपाल ने शुक्रवार को बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story