पलवल : पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने वाला पति पहुंचा जेल

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने वाला पति पहुंचा जेल


पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले में दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गदपुरी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। मामले में आरोपी सास, ससुर व देवर की जांच की जा रही है, जांच के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलामू (झारखंड) के सुदना गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने दी शिकायत में कहा था कि उसने अपनी 29 वर्षीय बेटी निशा कुमारी उर्फ पम्मी की शादी 30 जनवरी को जिला धनबाद (झारखंड) के हरिपुर घोड़ा गांव निवासी प्रेम कुमार सोनी के साथ की थी। उसके बाद से प्रेम कुमार सोनी अपने परिवार सहित पलवल जिले के धतीर गांव में रहता है।

पीड़ित का कहना है कि शादी के दो-तीन माह बाद से पम्मी को उसका पति प्रेम कुमार, सास लीला देवी, देवर राहुल व ससुर सुरेश कुमार दहेज के लिए परेशान करने लगे। ससुराल वालो ने उसकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे। उसकी बेटी ने पहले बच्चा हुआ तो सोने के आभूषणों की मांग की। 9 सितंबर को दो बजे प्रेम कुमार ने फोन किया कि निशा उर्फ पम्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना पाकर वह जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे, तो उनकी बेटी मृत मिली। गदपुरी थाना पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। गदपुरी थाना की धतीर पुलिस चौकी प्रभारी मोहम्मद याशिर ने अपनी टीम के साथ मामले के मुख्य आरोपी पति प्रेम कुमार सोनी को 19 सिंतबर को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। 20 सितंबर को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story