पलवल : कनपटी पर बंदूक लगाकर युवक से की हजारों रूपये की लूटपाट,मुकदमा दर्ज
पलवल, 14 मार्च (हि.स.)। पलवल के अलावलपुर गांव में कार सवार युवक से लूटपाट का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। आरोपियों ने लिफ्ट लेकर कार में बैठने के बाद देसी कट्टा कनपटी पर लगाकर कार को एकांत स्थान स्कूल के मैदान में ले जाकर का मोबाइल और 22 हजार की नकदी लूट ली। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चादंहट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत दी है कि अपनी कार से दोस्त प्रशांत के साथ घर जा रहा था। उसी समय गांव के बस स्टैंड पर पड़ोस में रहने वाले करण ने हाथ देकर गाड़ी रूकवा ली और घर छोडने की बात कह कर कार की पिछली सीट पर बैठ गया। रास्ते में करण ने अपनी जेब से देशी कट्टा निकाला और उसकी कनपटी पर लगा कर बोला जहां कहुँ वहां कार को ले चल। पीड़ित उसके कहे अनुसार डर के कारण कार को गांव के स्कूल के खाली मैदान में ले गया। स्कूल के मैदान में पहले से ही करण के चार दोस्त अवैध हथियार लेकर बैठे हुए थे। कार के स्कूल में पहुंचते ही उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
प्रशांत जब उसे बचाने लगा तो उक्त युवकों ने कहा कि जान प्यारी नहीं है, दूर खड़ा हो जा। उनके डर के कारण वह दूर खड़ा हो गया तो आरोपियों ने देशी कट्टा के बट से सिर, मुंह व अन्य स्थानों पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसका मोबाइल और 22 हजार रुपए लूट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। चादंहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। .
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।