पलवल: बाइक सवारों ने युवक से की लूटपाट, मुकदमा दर्ज

पलवल: बाइक सवारों ने युवक से की लूटपाट, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बाइक सवारों ने युवक से की लूटपाट, मुकदमा दर्ज


पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में ड्यूटी से घर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आगरा चौक पर सवारी के इंतजार में खड़े युवक से बाइक सवार दो युवकों ने 15 हजार रुपए, मोबाइल, एटीएम कार्ड लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने बैंक खाता चेक किया तो लुटेरों ने उसके खाते से 70 हजार रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने रविवार को पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के खायरा गांव निवासी हेमराज ने दी शिकायत में कहा कि वह दूधौला गांव के निकट एसीई कंपनी में नौकरी करता है। पीड़ित ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद पलवल पहुंचा और अपने गांव जाने के लिए नेशनल हाईवे-19 पर आगरा चौक पर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ था। उसी दौरान उसके बाद दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और बातचीत करने लगे।

लेकिन, जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं आरोपी उसके एटीएम कार्ड को भी लूटकर ले गए, जिसके बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी लूटे हुए सामान को लेकर वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित ने अपने बैंक खाते को चेक किया तो लुटेरों ने अलग-अलग जगह से 70 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कैंप थाना पुलिस को दी। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने रविवार को बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने जहां-जहां से पैसे निकाले हैं, उन एटीएम बूथों की सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story