पलवल: पहली पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक की आत्महत्या

पलवल: पहली पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पहली पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक की आत्महत्या


पलवल: पहली पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक की आत्महत्या


पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। पलवल जिले के बामनी खेड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने दूसरी औरत के चक्कर में बुधवार को आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक राकेश पुत्र अशोक अपने माता-पिता और पत्नी दो बच्चों को छोड़कर पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से एक अन्य महिला के साथ रह रहा था। राकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक पत्नी और पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश का शव पलवल कैम्प थाना रामनगर में एक महिला के घर से बरामद हुआ। जिसके साथ वह पिछले तीन वर्षों से अपना खुद का घर परिवार पत्नी-बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता व भाई को छोड़कर रह रहा था। उन्होंने बताया कि मूर्ति नाम की जिस महिला के साथ वह रह रहा था वही औरत शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। लेकिन वहां पर उसने अपना कोई पता नहीं बताया था। मृतक के आधार कार्ड के आधार पर बामनी खेड़ा गांव में उसके माता-पिता और पत्नी से संपर्क किए जाने पर परिवार के लोग पलवल जिला अस्पताल पहुंचे। मूर्ति नाम की वह औरत मृतक के परिजनों को पहुंचा देख वहां से चली गई।

परिजन राकेश की मौत के लिए मूर्ति नाम की महिला को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि राकेश की मौत के लिए वह औरत (मूर्ति) जिसने राकेश को अपने जाल में फंसा कर अपने साथ रखा हुआ था वही जिम्मेवार है। उसी ने उसे मरवाया है। खबर लिखे जाने तक जिला पलवल की पुलिस इस मामले में थाना सीमा विवाद को लेकर उलझी हुई है। मृतक के पिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू नहीं हुई है। मृतक का शव जिला सामान्य अस्पताल में शव गृह में रखा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story