पलवल :मामूली कहासुनी पर युवक को गोली से किया घायल, मुकदमा दर्ज
पलवल, 19 सितंबर (हि.स.)। पलवल में दिल दहलाने वाला मामला गुरूवार को प्रकाश में आया है। गोवर्धन की परिक्रमा को जा रहे युवकों पर पहले हवाई फायर किया। विरोध करने पर सीधी गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गया। होडल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी मानवेंद्र सिंह ने दी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त पृथला गांव निवासी लोकेश के साथ रात्रि करीब साढ़े 12 बजे कार में सवार होकर गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे। रामहेत कॉलोनी होडल निवासी लोकेश बैनीवाल को भी उनके साथ गोवर्धन जाना था। लोकेश होडल में करीब डेढ़ बजे उनके इंतजार में रोड़ पर खड़ा हुआ था।
हथियार दिखाकर की गाली गलौज
उसी दौरान रामहेत कॉलोनी होडल निवासी भानु प्रताप गाड़ी लेकर डबचिक की तरफ से आया और लोकेश को हथियार दिखाकर डराने व धमकाते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर धमकी देते हुए हाथ में लिए हथियार से हवा में गोली चला दी। उसी दौरान वे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने 112 पर कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन नेटवर्क में दिक्कत के चलते कॉल नहीं मिल पाई।
कंधे पर लगी गोली
उन्होंने जब भानु प्रताप से पूछा कि क्या बात है, तो वह उन्हें भी गालियां देने लगा और बंदूक निकाल कर उस पर (मानवेंद्र) पर सीधी गोली चला दी। गोली उसके कंधे पर जाकर लगी, तो वह डर कर कारण भागने लगा, फिर उसने फायर किया, लेकिन वह गली में छिप गया। आरोपी जब मौके से चला गया, उसके साथ उसे उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से बाद में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।