पलवल : विवाहिता से 10 लाख की मांग को लेकर किया प्रताडित
पलवल, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता से मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है। महिला ने कहा कि विरोध करने पर मारपीट करता और देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी सुशीला ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गदपुरी थाना के एक गांव निवासी विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक कॉलोनी में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ दहेज की मांग को लेकर परेशानी शुरू हो गई।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता तो वह विरोध करती, उसका पति उसके साथ मारपीट करता। उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता, जिसकी शिकायत वह पति व सास से करती तो उल्टा उसे ही ताने दिए जाते।
ससुराल वाले कहने लगे की यहां रहना है तो मायके से दस लाख रुपए लेकर आ, नहीं तो किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया जाने लगा है कि उसका घर में जीन भी मुश्किल हो गया।
इसी दौरान उसे ससुराल वालों ने मायके भेज दिया, लेकिन उसके बाद उसे लेने के लिए नहीं आए। पीड़िता के पिता ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वे उसे बिना दहेज के नहीं लेकर जाएंगे, दहेज दो या फिर तलाक। काफी समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो पीड़िता ने दुखी होकर इसकी शिकायत महिला थाना में दी।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।