पलवल : होर्डिंग लगाते हुए युवक की करंट लगने से मौत
पलवल, 21 मई (हि.स.)। बिजली के पोल पर होर्डिंग लगाते समय बिजली का करंट लगने से दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत होने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशक गांव निवासी बीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई 21 वर्षीय इंद्रराज कुशक गांव के भूमिया चौक पर गांव के ही जितेंद्र की फास्ट फूड की दुकान पर पिछले करीब ढ़ाई वर्ष से कारीगर का काम करता था। आरोप है कि रोजाना की तरह उसका भाई जब दुकान पर गया हुआ था। उन्हें सूचना मिली कि तुम्हारे भाई इंद्रराज को बिजली ने पकड़ लिया है।
बिजली के पोल पर लगा रहा था होर्डिंग
इंद्रराज को दुकान मालिक जितेंद्र ने जबरदस्ती डरा धमका कर होर्डिंग लगाने के लिए बिजली के पोल पर चढाया था। जिसके कारण उसे करंट लग गया और उसकी हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पीड़ित अपने साथ बिसराम और 3-4 अन्य को लेकर मौके पर पहुंचा, तो उसका भाई इंद्रराज जमीन पर गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। आसपास में मौजूद लोगों ने उसे बताया कि दुकान मालिक जितेंद्र ने उसके मना करने के बाद जबरदस्ती बिजली के पोल पर होडिंग लगाने के लिए चढ़ा दिया और उसे बिजली का करंट लग गया।
पीड़ित अपने भाई को वाहन का इंतजाम कर इलाज के लिए पलवल के जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने इंद्रराज को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई की मौत का जिम्मेदार दुकान संचालक जितेंद्र है।हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई बीर सिंह की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।