पलवल : युवती को पैसे देने के बहाने 5 लाख रूपये ठगे, मुकदमा दर्ज

पलवल : युवती को पैसे देने के बहाने 5 लाख रूपये ठगे, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : युवती को पैसे देने के बहाने 5 लाख रूपये ठगे, मुकदमा दर्ज


पलवल, 3 जुलाई (हि.स.)। एक युवती को घर बैठकर रेस्तरां, यूट्यूब चैनल व होटल आदि की समीक्षा करने पर पैसे कमाने का लालच देकर कुछ पैसे खाते में भेजकर लालच दिया। उसके बाद 5 लाख रुपए ठग लिए। युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर-2 निवासी प्रिती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पास एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसने अपना नाम सुहाना शर्मा बताया और कहा कि हमारे पास एक पार्ट टाइम नौकरी है। जिसमें सुहाना शर्मा ने उसको (प्रिती) अलग-अलग उत्पादों जैसे रेस्तरां, यूट्यूब चैनल, होटल आदि पर समीक्षा करनी है। सुहाना शर्मा ने उसे बताया कि वे उसे इन उत्पादों की समीक्षा के लिए 150 रुपए का भुगतान करेंगे। जिसके लिए उसने हां कर दिया।

उन्होंने उसे एक टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए कहा और उसे टेलीग्राम आईडी से जुड़ने के लिए एक लिंक साझा किया। उसके बाद सुहाना शर्मा ने उसे कुछ यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने का काम सौंपा। जिसके बाद सुहाना ने उससे खाते का विवरण साझा करने के लिए कहा और उसके खाते में पहली बार 150 रुपए, दूसरी बार 150 रुपए और तीसरी बार एक हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए और अगले दिन उन्होंने उसे एक कार्य पूरा करने के लिए टेलीग्राम समूह में शामिल होने के लिए कहा। उक्त कार्य में उस कार्य में उन्होंने उससे 1 हजार रुपए भेजने के लिए कहा, उसने जब 1 हजार रुपए भेज दिए तो उसके बाद 3 हजार, फिर 20 हजार, फिर 70 हजार, फिर 80 हजार और फिर 3 लाख रुपए भेजने के लिए कहा ताकि अंत में कार्य पूरा हो सके।

झांसा देकर जमा कराए 3 लाख

ठगों ने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद अंत में आपको 6 लाख 62 हजार 230 रुपए मिलेंगे। उसने (प्रिती) जब अंतिम राशि 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए तो बताया कि आपने कुछ गलत किया है अब वे आपके पैसे वापस नहीं कर रहे है, और अब काम पूरा करने के लिए साढ़े 5 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो आपके पैसे वापस नहीं मिलेंगे।उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं दिए।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रिती की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story