पलवल: रिश्तेदार बनकर व्यक्ति से 5.80 लाख की ठगी
पलवल , 5 नवंबर (हि.स.)। पलवल के कैंप थाना क्षेत्र के व्यक्ति के साथ रिश्तेदार बनकर ठगी करने का साइबर क्राइम मामला सामने है। आरोपी ने व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर 5.80 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद पीडित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रविवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह उसके छोटे भाई का साला है। मेरे दोस्त की माँ बीमार है। कुछ पैसे चाहिए। पीड़ित का कहना है कि उसके छोटे भाई का साला अमेरिका में रहता है। उन्होंने उसकी मदद के लिए कुछ पैसे उसके फोन पे बैंक खातों में कुल 5 लाख 80 हजार रुपए डाल दिए। दोस्त की मां बीमार है, कुछ पैसे चाहिए शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद उन्हें फिर से फोन आया और 1.60 लाख रुपए की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित ने अपने छोटे भाई को फोन किया और कहा कि तुम्हारे साला पैसे मांग रहा है। उसे 5 लाख 80 हजार रुपए दे भी दिए। लेकिन वह कह रहा है कि उसके दोस्त की मां बहुत बीमार है। खाते में एक लाख 60 हजार रुपए और डाल दो।
जब उसके भाई ने देखा कि किस नंबर से कॉल आ रही है तो उसने कहा कि यह नंबर अमेरिका का नहीं है। आपके साथ साइबर ठगी हुई है। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की। भोपाल का निकाल बैंक खाता साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने जिस बैंक खाते में रकम जमा की गई थी। उसकी तलाश की तो पता चला कि वह खाता अजय बंसल भोपाल और शिव शंकर भोपाल के नाम पर है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रेनू शेखावत के अनुसार साइबर कराई थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है | पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।