पलवल : बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर फौजी की पत्नी से धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर फौजी की पत्नी से धोखाधड़ी


पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। फौजी की पत्नी से दो युवकों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपये निकालने का मामला रविवार को सामने आया है। सूबेदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ठगों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार सेवली गांव निवासी सूबेदार गंगाराम ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी होडल के जगजीवन राम चौक स्थित एटीएम बूथ पर दस हजार रुपये निकालने गई थी। उसी समय दो अज्ञात युवक एटीएम बूथ में आये और उसकी पत्नी से धोखाधड़ी कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।

दरअसल, जब उसकी पत्नी एटीएम मशीन से पैसे निकाल रही थी उसी दौरान उक्त आरोपी ने उसका एटीएम पिन नंबर देख लिया। इसके बाद आरोपी ने उनके खाते से चार बार में फरीदाबाद बस स्टैंड स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन से 10-10 हजार रुपये निकाल लिए। बाकी आठ हजार रुपये कहीं और से निकाले गए। ठगों ने पीड़ित सूबेदार के खाते से कुल 48 हजार रुपये निकाल लिये। सूबेदार ने बताया कि जैसे ही उसे पैसे कटने की जानकारी हुई तो उसने एटीएम कार्ड बंद कर दिया। इसके बाद बैंक अधिकारियों से भी शिकायत की गई, जो कार्रवाई कर रहे हैं।

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने होडल थाने में लिखित शिकायत देकर ठगी गई रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर ठगों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर पीड़ित के पैसे वापस दिलाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story