पलवल : प्लाट खरीदने के बाद कब्जा लेने वाले युवक से मारपीट
पलवल, 31 मई (हि.स.)। पलवल में प्लाट खरीदने के बाद कब्जा लेने के समय मारपीट कर जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने ना तो प्लॉट पर कब्जा दिया है, और ना ही पैसे वापस किए है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छह नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बामनीखेड़ा गांव निवासी शिला देवी ने पुलिस कोदी शिकायत में कहा है कि उसने अपने घर के सामने 100 वर्ग गज का एक प्लॉट डीलर विनोद, उसके दो भाई उमेश, अरुण उर्फ क्लौरी और चाचा टीटू से लिया था।
लेकिन कुछ दिन बाद उक्त सभी हमारे घर पर आए और हमारे साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मां-बहन की गालियां देने लगे। आरोपियों का कहना था कि तुम्हारे घर और प्लॉट पर जेसीबी मशीन चलवा दूंगा और वहां से चले गए। जिसके दो-तीन दिन बाद हमारे रिश्तेदार (पीड़िता का भाई अर्जुन) आया हुआ था।
पीड़िता के भाई पर तानी पिस्तौल
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें अपने घर पर बुलाया तो वे उनके घर चले गए। पीड़िता जब वहां पहुंची तो चारों-पांचों आरोपी वहीं पर बैठे हुए थे। उनके वहां पहुंचते ही विनोद और टीटू ने कहा की तुझे अब न घर दे और न ही पैसे। इतना कहते ही आरोपी उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने लगे।
कहने लगे की भाग जाओ नहीं तो तुम्हें पुलिस पर उठवा देंगे और बदमाशों से मारवा देंगे। इतने में ही वहां बाइक पर तीन युवक आए, जिनमें नित्ते, राहुल और एक अन्य थे, उक्त युवकों ने आते ही पीड़िता के भाई पर कट्टा तान दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद पीड़ितों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी विनोद, उमेश, अरुण, टीटू, नित्ते और राहुल सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।