पलवल : हथियार के बल पर लूट व डकैती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पलवल, 19 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 अक्टूबर 2021 में हथियार के बल पर लाखों रुपए की लोहे के सरियों से भरे ट्राला व चालक से नगदी और मोबाइल फोन लूट के सातवें आरोपी को एवीटी हथीन टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मुंडकटी थाना क्षेत्र में डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी तीन वर्ष से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
एवीटी हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मुंडकटी थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर नगदी, मोबाइल व लोहे के सरियों से भरे ट्रॉला की डकैती वारदात में शामिल आरोपी फिल्हाल पुन्हाना बस स्टैंड के पास मौजूद है। सूचना पर उनकी टीम ने वीरेंद्र सिंह एएसआई के नेतृत्व में मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी ने अपनी पहचान जिला नूंह के रायपुर गांव निवासी तौफीक के रूप में कराई।
रात के समय घटित हुई घटना
तौफीक ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि दो अक्टूबर 2021 को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने कबूल किया कि ट्राला चालक बिहार के नवादा निवासी विजय चौधरी से देशी कट्टा के बल पर तीस हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन व सरियों से भरा ट्राला लूटा था। जिसके संबंध मुंडकटी थाना में मुकदमा दर्ज है।
इन्हें पहले भेजा जा चुका जेल
इंस्पेक्टर दीपक गुलिया ने बताया कि मामले में पहले ही आरिफ, साहिल, कमलेश, मुनफेद, मकसूद व वारिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।