पलवल: लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

पलवल: लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार


पलवल, 29 मई (हि.स.)। पलवल जिले के सदर और हसनपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों को फोन कर अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर वारदात के बारे में पूछताछ करेगी। आरोपी की पहचान पिंगोड गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता कर लोगों से रंगदारी मांग रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पिंगोड़ गांव निवासी सतीश कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह गांव में परचून की दुकान चलाता है। 19 मई की रात को उसके पास एक फोन कॉल आई कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। पांच लाख रुपए का इंतजाम कर ले नहीं दो सप्ताह बाद दुकान पर बैठने वाले का बेहाल कर दूंगा। होडल सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहीं, हसनपुर थाना अंतर्गत खांबी गांव स्थित एक स्कूल के चेयरमैन से फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने की एवज में उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित को आरोपी ने अपने आप को सलमान खान के घर पर फॉयरिंग करने वाला बताया। दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।

एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने मामले की जांच सीआईए होडल को सौंप दी। होडल सीआईए प्रभारी रविंद्र ने टीम का गठन किया। जिसमें हवलदार रिंकू, संदीप, श्रीचंद, नरेंद्र और सुंदर के साथ साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार को शामिल किया गया। साइबर तकनीकी की मदद से उक्त रंगदारी की दोनों वारदातों की धमकी देने वाले आरोपी पिंगोड गांव निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का सहारा लेकर अपनी खुद प्रसिद्धि और रुपए कमाने के लिए उक्त दोनों रंगदारी की धमकी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story