पलवल : दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार
पलवल, 18 सितंबर (हि.स.)। युवती को प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पांच माह बाद आरोपित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आरोपित अन्य लोगों को तलाश कर रही है।
शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बुधवार को बताया कि 1 मई को युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि राहुल नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर गाड़ी में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया। इस दौरान आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो के वायरल करने धमकी देकर और उसे ब्लैकमेल किया और कई बार बलात्कार किया। आरोपित और उसके साथियों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर उससे दो लाख 70 हजार रुपये भी हड़प लिए और फिर वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ बलात्कार एवं कई धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पांच माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपित को दुकडिया मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को भी कब्जे में लेकर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।