पलवल: 52 लाख लेकर दूसरे को जमीन बेचने वाला मुख्य जाल-साज गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: 52 लाख लेकर दूसरे को जमीन बेचने वाला मुख्य जाल-साज गिरफ्तार


पलवल, 14 अप्रैल (हि.स.)। पलवल जिले में जमीन की धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने साेमवार काे मुख्य आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक ही जमीन का दो लोगों से सौदा किया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीकेआर डेवलपर्स के डायरेक्टर योगेंद्र ने बताया कि घनश्याम ने दिसंबर 2023 में नंगलिया गांव की 12 कनाल 18 मरले जमीन 1.87 करोड़ रुपए में बेचने का प्रस्ताव दिया। योगेंद्र ने 10 जनवरी 2024 को इकरारनामा कर 52 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। रजिस्ट्री की तारीख 10 अक्टूबर 2024 तय हुई थी। जब रजिस्ट्री का समय आया, तो घनश्याम ने टालमटोल शुरू कर दी।

बाद में पता चला कि उसने 14 अगस्त 2024 को ही जमीन की रजिस्ट्री उर्मिला नाम की महिला के नाम कर दी थी। उर्मिला ने 20 सितंबर 2024 को यह जमीन मेसर्स प्रोपजोन रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी। योगेंद्र का आरोप है कि सभी आरोपियों को इकरारनामे की जानकारी थी। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

चांदहट थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने घनश्याम, उर्मिला, मामचंद नंबरदार, लोकेंद्र भाटी और मेसर्स प्रोपजोन रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जल्द ही पुलिस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी, जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story