पलवल : महर्षि वाल्मीकि ने की पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना: विधायक प्रवीण डागर

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : महर्षि वाल्मीकि ने की पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना: विधायक प्रवीण डागर


पलवल : महर्षि वाल्मीकि ने की पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना: विधायक प्रवीण डागर


पलवल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। हथीन के गांव दुर्गापुर के महर्षि वाल्मीकि आश्रम में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में विधायक प्रवीण डागर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर वाल्मीकि समाज के महानुभावों ने मुख्य अतिथि विधायक को फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने सोमवार को महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा को फूलमाला पहनाकर वंदन किया।

विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हिन्दू समाज के पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना की, जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने देश के सभी महापुरुषों की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाने का जो निर्णय लिया है, उसकी सभी ओर प्रशंसा की जा रही है। विधायक ने कहा कि गांव दुर्गापुर में डिस्पेंसरी व कम्युनिटी सेंटर व व्यायामशाला की नींव जल्द ही रखी जाएगी। उन्होंने दुर्गापुर में वाल्मीकि आश्रम के भवन निर्माण की घोषणा भी की। विधायक प्रवीण डागर ने गांव जोधपुर में 5 लाख रुपए की लागत से इंटरलिंकिंग टाइल्स द्वारा पक्की बनाई गई फिरनी के कार्य का उद्घाटन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story