पलवल: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मजदूर की मौत
पलवल, 30 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में तेज रफ्तार कर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला शनिवार को सामने आया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार घोड़ी गांव निवासी उमेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मेहनत मजदूरी करता है। रात के करीब दस बजे वह अपने साथी जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के किशनपुर गांव निवासी प्रकाश चंद व जवाहर के साथ हरिओम ढाबा से खाना खाने के बाद वापस अपने कमरे पर लौटकर आ रहे थे। उसी दौरान दिल्ली की तरफ से एक आल्टो कार तेज गति से आई और प्रकाश चंद को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार को कुछ देर के लिए रोका और फिर कार को लेकर फरार हो गया। पीड़ित घायल अवस्था में प्रकाश चंद को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान प्रकाश चंद की मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।