पलवल: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण 15 मुख्य यजमानों में शामिल

पलवल: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण 15 मुख्य यजमानों में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण 15 मुख्य यजमानों में शामिल


पलवल, 21 जनवरी (हि.स.)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजन में विभिन्न वर्गों से 15 यजमान शामिल होंगे। जिनमें हरियाणा की तरफ से पलवल जिले के सौंदहद गांव निवासी 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार को शामिल किया गया है। उनका चयन होने से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है।

52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। इस शुभ कार्य में उनके चयन के बारे में बात की गई तो उनका कहना था के यह भगवान श्रीराम की कृपा है, उनकी 5 पीढ़ियां समाज सेवा में जुटी हुई हैं। दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक पड़ने वाली 52 पालों की जिम्मेदारी उनसे पहले उनकी 4 पीढ़ियों ने संभाली और अब वे स्वयं इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। शायद इसी को देखते हुए उन पर भगवान श्रीराम की कृपा हुई है।

हजारों वर्ष जैसी अयोध्या सजी रामनगरी

चौ. अरुण जेलदार ने बताया कि वह 20 जनवरी की शाम को जब अयोध्या नगरी पहुंचे तो लग रहा था कि जिस समय भगवान राम अयोध्या आए होंगे, उस समय भी यहां की जनता इतनी ही खुशहोगी, जितनी आज दिखाई दे रही है। उन्होंने प्रशासन के बारे में बताया कि यहां तैनात जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का व्यवहार भी उसी प्रकार है, जैसा हमने ग्रंथों में पढ़ा है और टीवी पर रामलीला में देखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story