पलवल: लिंगानुपात प्रदेश में सबसे अधिक, 1000 लड़कों के पीछे हैं 946 लड़कियां : कृष्णपाल गुर्जर

पलवल: लिंगानुपात प्रदेश में सबसे अधिक, 1000 लड़कों के पीछे हैं 946 लड़कियां : कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: लिंगानुपात प्रदेश में सबसे अधिक, 1000 लड़कों के पीछे हैं 946 लड़कियां : कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पलवल जिला में लिंगानुपात संतुलन करने में बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत जिला में 1000 लड़कों के पीछे प्रदेश में सबसे ज्यादा 946 लड़कियों की संख्या हैं।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत जिला में अब तक करीब 4 लाख 38 हजार लोगों ने निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने सुनिश्चित किए जाएं, ताकि लोगों को इस योजना का अधिकतम लाभ मिल सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता से कार्य करें तथा सभी योजनाओं को लक्ष्य व तय समय अवधि अनुसार पूरा करवाएं, ताकि जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके।

दिशा की बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह ने केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जाएगा। डिप्टी सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने बैठक में क्रम वार पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागानुसार किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story